Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन मैचों के सीरीज में टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर 7 विकेट से विजयी, शौर्य कुमार बने मैन ऑफ द मैच।

सारस न्यूज, किशनगंज।

टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर किशनगंज बनाम एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंज के बीच चल रहे तीन मैचों सीरीज का रविवार को दूसरा मैच रुइधासा मैदान किशनगंज में 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंजअंकित सोरेन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन कमल यादव ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन एवं प्रिंस कुमार ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए। वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 3 विकेट, नैरित दास, शौर्य कुमार एवं आरिज अनवर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने आसानी से 20.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें शौर्य कुमार ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन, आबिद ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन एवं आफताब दिलरोस ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। वही एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि कुमार, मोहम्मद कैफ एवं अविनाश यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया। ऑलराउंड परफॉर्मेंस नाबाद 34 रन एवं 2 विकेट लेने वाले शौर्य कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायर के रुप में इनाम जमील एवं नंदन मंडल, ऑनलाइन स्कोरर बीर रंजन एवं ऑफलाइन स्कोरर गणेश साह ने अपनी भूमिका निभाई।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंग्नू के सौजन्य से आज के मैच का मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। वहीं इस सीरीज मैच का सफलतापूर्वक आयोजन टारगेट क्रिकेट एकेडमी के द्वारा बखूबी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *