• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को दक्ष वार्षिक खेल अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022-23 का शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, किशनगंज में भव्य समापन हुआ। दक्ष प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें अंडर-14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के अलग-अलग बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।

बताते चले कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत किशनगंज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन दिवस में क्रिकेट, ताइक्वांडो, तीरंदाजी और योगा विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंतिम दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, रंजीत कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेलने से शरीर को बल, माँस-पेशियों को उभार, भूख को तीव्रता, आलस्यहीनता तथा मलादि का शुद्धता प्राप्त होती है। स्वस्थ रहने के लिए खेल एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी क्रम में रंजीत कुमार ने केडीसीए और जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन को खेल आयोजन में सराहनीय योगदान के लिये धन्यवाद व्यक्त दिया ।
अंतिम दिन क्रिकेट में ग्राउंड में खिलाड़ियों के शानदार मैच देखनो को मिला। वहीं ताइक्वांडो में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कई ने गोल्ड मैडल हासिल किया।

सभी विजेता ओर उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी ओर मैडल देकर सम्मानित किया गया।
अंतिम दिन मैच समाप्त होने पर कार्यक्रम समाप्ति के घोषणा से पूर्व राष्ट्र गान बजाया गया। बच्चो में राज्य और देश के प्रति प्रेम भावना विकसित करने हेतु उन्हे प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम केडीसीए के उपाध्यक्ष तारिक इकबाल, राज कुमार डोगरा, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शादिक अख्तर, शाहदान प्रवीण, पंकज कुमार, अनवारुल हक़, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक़्क़ी साहा, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, जमील अख्तर, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, तृप्ति चटर्जी, मामोनी खातून, स्नेहा जायसवाल, सोनम कुमारी, प्रिया हलदार, वंदन कुमार, फनी भूषण, शिव कुमार, रवि कुमार, राज कुमार, विजय कुमार सहित फिजिकल शिक्षक और सभी प्रखंड के प्रतिभागी शिक्षक अभिभावक दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *