सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
प्रखंड क्षेत्र के हाट पदमपुर गांव में मंगलवार की रात एक घर के दरवाजे में खड़ी नई बोलेरो गाड़ी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार हाट पदमपुर निवासी रिटायर मौलबी हसीब का पुत्र फिरोज एक दिन पहले ही अपनी नई बोलेरो गाड़ी खरीद कर घर लाया था। मंगलवार की रात करीब 2 बजे दरवाजे में बनी गैरेज में खड़ी गाड़ी में आग लग गयी। आग की तेज लपटें देख घर के लोगों द्वारा हल्का करने पर ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जल गई।
हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस को भेजा गया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की गाड़ी में आग कैसे लगी।