सारस न्यूज़, गलगलिया।
सदर थाने की पुलिस ने दहेज के बलिवेदी में गर्भवती पत्नी को चढ़ाने वाले फरार हत्यारे पति को गुरुवार को रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मो मनीरुल पिता- अजहर आलम रुइधासा निवासी ने महीनगांव डीलर चौक के रहने वाली तंजीरा खातुन से 01 वर्ष पूर्व विवाह किया था। विवाह के कुछ महीनों बाद से ही आरोपी मनीरूल और उनके परिजन उक्त महिला को प्रताड़ित करते और आरोपी चार लाख रुपए ट्रैक्टर खरीदने के लिए अपने मायके वालों से मांगने को कहता था और नहीं मांगने पर मारपीट करता था और महिला चुपचाप अपने पति के सभी अत्याचार को सहती थी इसी बीच महिला गर्भवती हो गई। वहीं इसी वर्ष 2 फरवरी को मनीरूल अपनी पत्नी के साथ ससुराल महीनगांव आया और रुपए की मांग कर अपनी पत्नी वहीं छोड़ कर चला गया। वहीं 05 फरवरी को फिर वापस अपने ससुराल आया और रुपए के बारे कहा तो ससुराल वालों ने कहा फसल बेचकर रुपया दे देंगे थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए आरोपी नाराज होकर अपनी पत्नी को अल्ट्रासाउंड करवाने के बहाना से अपने घर रुइधासा ले आया और उसी दिन शाम को आरोपी ने फोन कर ससुराल में कहा कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही मायके वाले रुइधासा स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनके बेटी मृत अवस्था में बरामदे मे पड़ी है और उसके शरीर पर चोट का निशाना है और साथ ही गले पर भी गहरा निशान था। वहीं जब मौत का कारण पूछा तो ससुराल वाले भड़क गए और कहा हम कुछ नहीं जानते जिसके बाद मायकेवालों ने वहीं सदर थाने की पुलिस को सूचना देकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया और सदर थाना में मृतका के भाई मार्फत आलम के आवेदन पर आरोपी पति और उनके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पती और परिजन फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने गुरुवार की रात सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के समीप से आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।