सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ए कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने गुरुवार की सुबह नाका गश्ती के दौरान एक तस्करी के आरोपी के पास से भारी मात्रा में खैनी और बीड़ी के बंडलों को बरामद करते हुए जब्त किया है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह दिघलबैंक बीओपी से एएसआई/जीडी रंजीत मालाकार के नेतृत्व में जवानों का एक दल इंडो-नेपाल के बॉर्डर पीलर संख्या 133/22 पर नाका गश्ती लगाए हुए था। इसी दौरान जवानों ने एक युवक जो तस्करी के उद्देश्य से कुछ समानों को नेपाल की ओर ले जा रहा था। जिसके पास से 246 पैकेट बादशाद खैनी और 48 पैकेट अनार बीड़ी को बरामद करते हुए जब्त किया गया। जवानों ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त खैनी-बीड़ी को कस्टम के सुपुर्द कर दिया।