आठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव में रसोई-घर में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से मंगलवार की दोपहर गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुल 9 घरों को अपने चपेट में लेकर राख में बदल दिया। ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची गन्धर्वडांगा और जियापोखर थाना के दो दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वार्ड नंबर 05 तलबारबंधा गांव के मो. इस्लीम के रसोई घर के चूल्हे से लगी आग तेजी से फैलते हुए अगल-बगल के घरों में फैल गया। घनी आबादी के बीच तेजी से आग लगते देख पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के लिए अगल-बगल के गांवों से भी लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर गन्धर्वडांगा और जियापोखर थाना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने के लिए जुट गई। लेकिन तब तक 7 परिवारों के 9 घर आग के आगोश में जाकर स्वाहा हो गए थे।
आठगछिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने बताया कि आग लगने से दो परिवार सजाबोद्दीन पिता स्व. तस्लीमुद्दीन और मो. इस्लिम पिता स्व. समरोद्दीन के दो-दो घर, जबकि पांच परिवार मो. नूरसेद पिता स्व. मुस्लिम, नुरुल हुदा पिता स्व. मो. सरीद, मो. शहनाज बेगम पति मो. दारा, शाहिद आलम पिता स्व. जलुखा और मु. मलेतुम निशा पति स्व. मो. ताहिर के एक-एक घर जले हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को राहत और बचाव को लेकर अंचल कार्यालय से संपर्क में हैं। इधर पीड़ित परिवार की मानें तो आगलगी की घटना में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
सारस न्यूज़ टीम, दिघलबैंक।
आठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव में रसोई-घर में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से मंगलवार की दोपहर गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुल 9 घरों को अपने चपेट में लेकर राख में बदल दिया। ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची गन्धर्वडांगा और जियापोखर थाना के दो दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वार्ड नंबर 05 तलबारबंधा गांव के मो. इस्लीम के रसोई घर के चूल्हे से लगी आग तेजी से फैलते हुए अगल-बगल के घरों में फैल गया। घनी आबादी के बीच तेजी से आग लगते देख पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के लिए अगल-बगल के गांवों से भी लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर गन्धर्वडांगा और जियापोखर थाना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने के लिए जुट गई। लेकिन तब तक 7 परिवारों के 9 घर आग के आगोश में जाकर स्वाहा हो गए थे।
आठगछिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने बताया कि आग लगने से दो परिवार सजाबोद्दीन पिता स्व. तस्लीमुद्दीन और मो. इस्लिम पिता स्व. समरोद्दीन के दो-दो घर, जबकि पांच परिवार मो. नूरसेद पिता स्व. मुस्लिम, नुरुल हुदा पिता स्व. मो. सरीद, मो. शहनाज बेगम पति मो. दारा, शाहिद आलम पिता स्व. जलुखा और मु. मलेतुम निशा पति स्व. मो. ताहिर के एक-एक घर जले हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को राहत और बचाव को लेकर अंचल कार्यालय से संपर्क में हैं। इधर पीड़ित परिवार की मानें तो आगलगी की घटना में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
Leave a Reply