सारस न्यूज, किशनगंज।
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया कदमटोली के पास एसएच-99 पर रविवार की देर शाम ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक युवक पिंटू शर्मा (23) की मौत ईलाज के दौरान सोमवार की सुबह सिल्लीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में हो गई है। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका भी ईलाज सिल्लीगुड़ी के ही एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है।
मृतक युवक की पहचान बहादुरगंज नगर के वार्ड नंबर 7 के रामनाथ शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र पिंटू शर्मा के रूप में हुई है। दुर्घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जब एक बाईक पर सवार दो युवक दिघलबैंक से बहादुरगंज की ओर अपने घर जा रहा था तभी तुलसिया और जनता हाट के बीच कदमटोली के पास उसकी बाईक एक ट्रक से टकड़ा गई और दोनों बाईक सहित सड़क पर गिर गये। जिसके बाद दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके से गुजर रही दिघलबैंक थाना का पेट्रोलिंग गाड़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाया। जहां पर घायल युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों युवक को रेफर कर दिया गया और परिवार के लोग दोनो को ईलाज के लिए सिल्लीगुड़ी लेकर गये। जहां ईलाज के दौरान पिंटू शर्मा नामक घायल युवक की मौत सोमवार की सुबह हो गई है। जबकि दूसरे घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक युवक पिंटू शर्मा के घर में कोहराम मचा है। पिंटू शर्मा की असामायिक मृत्यु से पूरा परिवार गमगीन है।