सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
दिघलबैंक के करुवामनी पंचायत के भुरलीभिट्ठा गांव में मंगलवार को मनसा देवी पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया। मेले में आदिवासी समाज के लोगों व अगल-बगल के गांवों के लोगों ने बढ़ चढ़ मेले का आनंद उठाया। मेले में आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत नृत्य से लोगों का मनमोह लिया। मेले की भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर दिघलबैंक थाना पुलिस कैंप कर रही थी।