सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
दिघलबैंक प्रखंड के करूवामनी पंचायत भवन में बुधवार को एक शिविर में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिवंगत के परिजनों के बीच चेक का वितरण किया गया। मुखिया अब्दुल माजिद और पंचायत सचिव मंजर आलम ने चार परिजनों को तीन-तीन हजार का चेक दिया। ये सभी बीपीएल श्रेणी के अंर्तगत आते थे।