Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद बैठक आयोजित, विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता की उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, संजय गांधी मैदान हरुवाडांगा में जनसंवाद का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता के द्वारा की गई। जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी के आगमन पर बीडीओ दिघलबैंक ने पौधा देकर स्वागत किया।

जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है।

उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि बिहार सरकार की कोशिश है कि जितनी भी कल्याणकारी योजना है, सभी को प्रखण्ड के माध्यम से पंचायत स्तर के लोगो को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ जल की आपूर्ति, ग्रामीण आवास विभाग, सोलर स्ट्रीट लाइट, एवम् अन्य योजनाओं पर जानकारी दी। कहा कि जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार, सतत् जीविकोपार्जन, तथा ग्रामीण स्तर पर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण हुआ है, अब हर पंचायत से ई रिक्शा से कचड़ा का उठाव हो रहा है। हमलोग मिलकर अपने गांव व पंचायत को स्वच्छ रखें। जीविका के अन्तर्गत जरूरतमंद को पशुपालन के लिए बकरी, गाय दिया जा रहा है।
जनसंवाद में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रबंधक डीआरसीसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।
जन संवाद के क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार, सक्षम आंगनबाड़ी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जीविका दीदी वीणा देवी के सफलता की कहानी, बेटियां अपने सपने को करें साकार, अपने गांव में ही रहकर करें 10+2 तक की पढ़ाई का विडियो क्लिप प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही, दिघलबैंक में निर्मित कार्यों पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।

जनसंवाद में गणेश कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधि को एक कार्यपालक सहायक की उपलब्धता पर सुझाव रखा। साथ ही,आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र में जमा किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर दिघलबैंक पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए।
कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *