सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक
दिघलबैंक प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी को आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेश पर वर्ग प्रथम के अभिभावकों के साथ प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पहली बार इस प्रकार के बैठक का आयोजन किया गया हैं।
चहक कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों के सीखने व सिखाने के तरीकों में आये बदलाव को अभिभावकों के सामने रखने सहित अन्य उद्येश्यों को लेकर आयोजित इस बैठक में अधिकतर सरकारी विद्यालयों में पहली बार इतनी संख्या में अभिभावकों ने पहुंचकर सरकार द्वारा प्रथम कक्षा के बच्चों के लिए दिये गये शिक्षण अधिगम सामिग्रियों (टीएलएम) को देखा तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को चहक मॉडल से दी जा रही शिक्षण का अवलोकन भी किया। इस दौरान जहां अभिभावक जहां सरकारी स्कूलों के इस बदलते स्वरूप को देखकर खुश नजर आये।
वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने,स्कूल यूनीफार्म सहित किताब उपलब्ध कराने व बच्चों के साफ-सफाई आदि बातों पर ध्यान देने का आग्रह किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने भी विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर बैठक का अवलोकन किया।