सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
प्रभारी सीडीपीओ बबिता कुमारी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड के जागीर पदमपुर, इकड़ा और ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए उन्हाेंने केंद्रों की साफ-सफाई, पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का वजन, उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों की गहन जांच की।
इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण पोषाहार व केंद्र पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी सेविकाओं को तय समय पर केन्द्र संचालित करने का निर्देश देते हुए अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की बात कही। इस दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण एवं गोद भराई रस्म का भी निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई दिशा-निर्देश दिए।