सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बाबा विश्वकर्मा पूजा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सभी घरों में बिजली से चलने वाले उपकरणों, वाहनों की पूजा करते हुए लड्डू का भोग चढ़ाया। इस अवसर पर पॉवर सब स्टेशन करेलाबाड़ी दिघलबैंक, टप्पू, तुलसिया, दिघलबैंक बाजार, गन्धर्वडांगा सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य हाट बाजारों में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में जगत निर्माता विश्वकर्मा बाबा का भव्य तरीके से पूजा-अर्चना करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। जबकि कई स्थानों में रात्रि कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया।