Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक प्रखंड में मनरेगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का डीडीसी ने किया निरीक्षण, योजना का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- दिघलबैंक में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत- दिघलबैंक अन्तर्गत मनरेगा की योजना संख्या 44/2023-24, संजय गाँधी मदन कामती के घर से मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क में कलभर्ट निर्माण कार्य) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, दिघलबैंक को स्थलीय जाँचोपरांत कार्य के अनुरूप भुगतान करने तथा नियमित अंतराल पर कृत कार्य की मापी पुस्त की प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजना का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा उक्त योजना को जनहित में काफी उपयोगी बताया गया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के तहत दिघलबैंक पैक्स के नया गोदाम परिसर में पेभर ब्लाॅक कार्य (योजना संख्या 49/2023-24) का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये तथा पैक्स गोदाम के बगल में अवस्थित महादलित टोला का भ्रमण किया गया तथा उक्त टोले में पेभर ब्लाॅक से सड़क निर्माण कराने के साथ-साथ मनरेगा के तहत उस टोले में आवासित अनुसूचित जाति एवं जनाजति परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, दिघलबैंक को दिया गया। एतद् क्रम में ग्राम पंचायत-मंगुरा में कृशि फाॅर्म हाउस में मनरेगा के तहत जीर्णाेंद्धार किये गये सरकारी तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उक्त तालाब के भिण्ड पर निर्मित पेभर ब्लाॅक को ठीक कराने तथा तालाब के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, दिघलबैंक को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के साथ डीआरडीए के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता के साथ-साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *