सारस न्यूज़, दिघलबैंक।
दिघलबैंक प्रखंड के फौदार पलसा स्थित बिनोद कोचिंग सेंटर में आज राजवंशी विकास समिति किशनगंज द्वारा मैट्रिक, इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, पूर्व मुखिया तरुण सिंह, लोहागरा पंचायत के मुखिया कृष्ण प्रसाद सिंह, उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

डॉक्टर पंकज सिंह के द्वारा बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह जी के द्वारा भी बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में कार्यक्रम की समाप्ति माननीय जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, बसंत सिंह, अनिल सिंह, किरण सिंह, बमभोला सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
