भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन ए कंपनी दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने सोमवार शाम सीमा पर एक तस्करी के आरोपी को भारी मात्रा में तंबाकू, खैनी और बीड़ी के साथ पकड़ा है। आरोपी व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं जिसपर आरोप है कि वह तस्करी के उद्देश्य से उक्त सामानों को साइकिल से नेपाल वापिस लौट रहा था। जिसकी पहचान झड़ी लाल राजवंशी पिता पर्वत लाल राजवंशी महाभड़ा झापा नेपाल निवासी के रूप में हुई है।
जिसके पास से जवानों ने 50 पैकेट किसान खैनी, 56 पैकेट अनार बीड़ी, 4 पैकेट नूर बीड़ी को बरामद करते हुए जब्त किया है। जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर विद्या प्रसाद नेगी ने बताया कि जब्त सभी सामानों (खैनी, बीड़ी के पैकेटों) को कागजी प्रकिया पूरी कर कस्टम के हवाले कर दिया जाएगा।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन ए कंपनी दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने सोमवार शाम सीमा पर एक तस्करी के आरोपी को भारी मात्रा में तंबाकू, खैनी और बीड़ी के साथ पकड़ा है। आरोपी व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं जिसपर आरोप है कि वह तस्करी के उद्देश्य से उक्त सामानों को साइकिल से नेपाल वापिस लौट रहा था। जिसकी पहचान झड़ी लाल राजवंशी पिता पर्वत लाल राजवंशी महाभड़ा झापा नेपाल निवासी के रूप में हुई है।
जिसके पास से जवानों ने 50 पैकेट किसान खैनी, 56 पैकेट अनार बीड़ी, 4 पैकेट नूर बीड़ी को बरामद करते हुए जब्त किया है। जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर विद्या प्रसाद नेगी ने बताया कि जब्त सभी सामानों (खैनी, बीड़ी के पैकेटों) को कागजी प्रकिया पूरी कर कस्टम के हवाले कर दिया जाएगा।
Leave a Reply