विजय गुप्ता, सारस न्यूज,दिघलबैंक/किशनगंज।
दिघलबैंक के करवामनी समेत विभिन्न गांव में पीएम आवास योजना के तहत बन रहे घरों का बीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर वीडियो किशोर कुणाल ने सोमवार को प्रखंड के करवा मनी सहित विभिन्न गांव में पीएम आवास योजना के तहत बन रहे घरों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में वीडियो किशोर कुणाल ने करवामनी,दोबड़ी, दोगिरिजा सहित दर्जनों गांव के लाभार्थियों से मिलकर ससमय पीएम आवास का निर्माण कराने को लेकर लाभुकों को प्रोत्साहित किया। वहीं जिन लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि लेकर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है वह सभी लाभुकों को जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश आवास सहायक को दिया।