सारस न्यूज, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड अंर्तगत भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शुक्रवार देर शाम तस्करी के नियत से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 11 पैकेट उर्वरक खाद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई एसएसबी 12वीं वाहिनी के ई कंपनी पलसा बीओपी के जवानों द्वारा शुक्रवार को देर शाम रात्रि गश्ती के दौरान इंडो-नेपाल बोर्डर के पीलर संख्या 136/4 के नजदीक चट्टानटोला के पास से की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम पलसा बीओपी के एसआई जीडी राम कृष्ण ओझा के नेतृत्व में नाका पार्टी के जवान जब सीमा पर गश्ती कर रहे थे तब बॉर्डर पीलर संख्या 136/04 चट्टानटोला गांव के समीप जवानों ने कुछ लोगों को साइकिल से उर्वरक खाद नेपाल की ओर जाते देखा तो आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी तस्कर सहित 11 पैकेट यूरिया खाद एवं तस्करी में प्रयुक्त दो साइकिलों को जब्त किया। वहीं इस दौरान अन्य लोग साईकिल छोड़ मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में कंपनी प्रभारी निरीक्षक गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि उर्वरक खाद के साथ पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ पंचायत के वार्ड नं एक चट्टानटोला गांव का निवासी लखीराम बास्की के रूप में की गई है। जब्त सभी 11 पैकेट यूरिया उर्वरक को कागजी प्रक्रिया पूरी कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।