Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक में एसएसबी व पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से किया पेट्रोलिंग।


सारस न्यूज, दिघलबैंक, किशनगंज।

दीवाली और लोकआस्था का महा छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन के पलसा बीओपी के जवानों और कोढ़ोबारी थाना की पुलिस ने सीमा क्षेत्र में ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। ज्वाइंट पेट्रोलिंग के दौरान पैदल चलते हुए जवानों ने पलसा, दुर्गापुर, गौरीपुर, सिंघीमारी आदि जगहों सहित सीमावर्ती ईलाकों में गहन जांच अभियान चलाया। ज्वाइंट पेट्रोलिंग के बाद जानकारी देते हुए ई कंपनी पलसा के प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद ने बताया कि ऐसे तो किसी भी प्रकार के राष्ट्रविरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सीमावर्ती ईलाकों में समय-समय पर एसएसबी और पुलिस के जवान इस प्रकार के संयुक्त अभियान करते रहते हैं।

लेकिन रविवार का ज्वाइंट पेट्रोलिंग दीवाली व लोक आस्था का महा छठ पर्व को ध्यान में रखकर किया गया है। सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर इस प्रकार का संयुक्त पेट्रोलिंग कि विशेष आवश्यकता को लेकर आगे जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर आए दिन सीमा क्षेत्रों से मवेशी, मादक प्रदार्थ संग अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों के साथ प्रयासरत रहते हैं लेकिन उनका मनसूबा पर एसएसबी पानी फे र देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *