विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
काली पूजा, दीपावली और आस्था का महा पर्व छठ को लेकर रविवार की संध्या गलगलिया घोषपाड़ा के काली पूजा पंडाल परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मो० आरीफ, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, पूर्व उपसरपंच मुरारी सहनी एवं गलगलिया थाना के एएसआई जंगली मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए लोगों से प्रशासन की सहयोग की बात की। उन्होंने कहा कि पर्व में हर हाल में आपसी भाईचारा बनाए रखना है। पुलिस प्रशासन द्वारा असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर नजर रखी जाएगी। यदि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने का खतरा लगे तो शीघ्र पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करें। उपस्थित लोगों ने भी पूर्ण भरोसा दिलाया की पूर्व की तरह शांतिपूर्ण तरीके से पर्व सम्पन्न होगा। वहीं छठ पूजा घाटों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होने की बात थानाध्यक्ष कही।