Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, 4- 4 लाख मुआवजे की घोषणा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के कांजिया में स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से हुई दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।

बताते चलें कि बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के रहने वाले थे। वे पूर्णिया के खपड़ा ताराबाड़ी से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। मरने वालों में लड़के के पिता गंगा प्रसाद यादव, उसके चचेरे भाई कालीचरण उर्फ काली पद्दे और अमरचंद यादव शामिल हैं। तीनों एक ही परिवार के थे। जिस घर में शादी होने वाली थी उसमें एक साथ तीन लोगों की अचानक मौत हो गई। इस हादसे ने परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है। किसी ने नहीं सोचा था कि परिवार में होने वाली शादी की खुशी पलभर में मातम में बदल जाएगी। मृतकों में शामिल अमरचंद यादव की शादी की भी बात चल रही थी। अन्य मृतक राम किशुन यादव, गुलाब चंद यादव, सनरव यादव, मानिक लाल शर्मा, करण यादव भी इनके ही रिश्तेदार थे। शनिवार को जब एक घर से इन तीन एवं गांव से कुल नौ अर्थी उठी तो वहां मौजूद हर लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े और पूरा गमगीन माहौल में तब्दील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *