• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो दिवसीय शिव कथा, श्रीराम कथा सह हवन महायज्ञ कार्यक्रम आयाेजित, व्यस्ततम जीवन में भी भक्ति के लिए समय अवश्य निकालें।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

रुईधासा पानीटंकी के समीप गुरुवार को दो दिवसीय शिव कथा श्रीराम कथा सह हवन महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उज्जैन से संत महाकाल आनंद दीपक जी महाराज ने इस दौरान कहा कि प्रत्येक दिन सुबह उठकर ईश्वर की भक्ति करें। भागदौड़ वाली जिंदगी में व्यस्तता रहती होगी। लेकिन सुबह तो हर कोई समय निकाल सकता है। भक्ति आपके जीवन को सुधारता है।

उन्होंने कहा कि आज के व्यस्तम समय में मनुष्य को भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। वर्तमान समय में लोग अनेकों कठिनाइयों के दौर से गुजरते है। आप भक्ति के लिए समय निकालेंगे तो स्वयं ही आपकी परेशानी कम होगी। उन्होंने कहा कि लोग परेशान होकर डॉक्टर, वैद्य के पास जाते है। लेकिन सबसे बड़े डॉक्टर बाबा बैद्यनाथ है। बाबा पल में पीड़ा हरते हैं।

उनकी भक्ति से ही आपका जीवन सफल होगा। संत ने प्रवचन के दौरान कहा कि लोगों को चिंता रहती है कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कैसे हो। इसके लिए उन्हें सही शिक्षा दें। कार्यक्रम में शिव कथा, श्रीराम कथा, हनुमान कथा, पूर्वज के आत्मा के शांति के लिए मानव जीवन के कल्याण में संसार और समाज कल्याण में वेद पुराण पर आधारित अन्य कथा का आयोजन किया गया।

आयोजनकर्ता ‘शिव कथा’’ हवन महायज्ञ समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संरक्षक चंचल मुखर्जी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राम, व्यवस्थापक राकेश यादव, प्रबंधकर्ता गौतम साहा, व्यवस्थापक लक्ष्मी शर्मा, नागेश्वर राम, नंदकिशोर साह, अरबिंद कुमार, राज दास, शुभ कुमार, श्रेय कुमार, आदित्य आदि लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *