मंगलवार को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के गुंजरिया-खजुरबाड़ी मुख्यमंत्री मुख्य सड़क स्थित पनासी स्टेट के समीप दो बाइक की टक्कर से एक 30 वर्षीय महिला जख्मी हो गई। जिसे बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया है। जहां घायल महिला का इलाज जारी है। बताया जाता है। की महिला बाइक के पीछे सवार होकर अपनी मायके शीतलपुर जा रही थी। पनासी स्टेट के पास बाइक से स्कूल जा रहे युवक की बाइक दूसरे बाइक टकरा गया और वह जख्मी हो गई।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
मंगलवार को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के गुंजरिया-खजुरबाड़ी मुख्यमंत्री मुख्य सड़क स्थित पनासी स्टेट के समीप दो बाइक की टक्कर से एक 30 वर्षीय महिला जख्मी हो गई। जिसे बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया है। जहां घायल महिला का इलाज जारी है। बताया जाता है। की महिला बाइक के पीछे सवार होकर अपनी मायके शीतलपुर जा रही थी। पनासी स्टेट के पास बाइक से स्कूल जा रहे युवक की बाइक दूसरे बाइक टकरा गया और वह जख्मी हो गई।
Leave a Reply