सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मेडिकल कॉलेज के समीप पक्का पुल पर दो वर्ष पूर्व व्यापारी से रुपया लूट करने वाले फरार अपराधी को टाउन थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात मोतीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार फरार अपराधी जमील अख्तर दो वर्ष से पुलिस को झांसा देकर फरार चल रहा था। वहीं टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व मे एएसआई संजय यादव ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 2020 के दोपहर पूरवपाली निवासी व्यवसाय मनोज कुमार महेश्वरी बंगाल के धरमपुर स्थित अपने दूकान बंद कर कार मे वापस किशनगंज आ रहे थे इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के समीप पक्का पुल पर स्कॉर्पियो और बाइक सवार पांच अपराधियों ने व्यापारी को रोककर कनपट्टी में बंदूक सटाकर जान से मारने का भय दिखा कर तीन लाख 95 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद व्यापारी ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। वही पुलिस जांच के दौरान अपराधिक जमील अख्तर का नाम भी सामने आया था मगर घटना के बाद से ही जमील अख्तर फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में आरोपी को जेल भेज दिया।