सारस न्यूज, किशनगंज।
धनतेरस के मौके पर शनिवार को जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने पूर्व में ही सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया था। धनतेरस को लेकर शहर के गांघी चौक, नेमचंद रोड, फल चौक, गुदरी बाजार, धर्मशाला रोड, अस्पताल रोड डेमार्केट में जेवरात की दुकान के पास व बैंक आदि के समीप पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने भी शनिवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीपीओ स्वयं गांधी चौक होते हुए नेमचंद रोड पहुंचे। वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे अचानक अपने वाहन से उतरें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया। साथ कुछ दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी सलाह भी दिए। वहीं कहीं कहीं जाम को लेकर भी पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। हालांकि एसडीपीओ के जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात छह पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले जिनके खिलाफ एसडीपीओ ने एसपी को सूचना दे दी। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने कहा कि धनतेरस, दीपावली, काली पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वही बैंकों के पास पैंथर मोबाइल टीम गश्त लगाती रही। पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ वाले स्थल में तैनात किया गया था। धनतेरस के मौके पर शाम से ही शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।