देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के धवेली पंचायत के वार्ड नंबर 5 यादव टोली से सोमवार देर रात्रि हीरो हौंडा सुपर स्प्लेंडर काला रंग की बाइक घर से चोरी हो गई है। बाइक की नंबर बीआर 37 S 7394 है।जिससे ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी कर चोरों द्वारा 10 से 20 हजार की मांग की जाती है। रुपया देने वाले गाड़ी मालिक को बाइक दे दिया जाता है।टेढ़ागाछ पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों एवं घरों से लगभग दर्जनों बाइक की चोरी हो चुकी है। यही नहीं बल्कि चौक चौराहों पर दिन के उजाले में बाईक चोरी हो रही है। सातीर बाईक चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि राहगीर गाड़ी पार्क कर कहीं जरुरी कामकाज आने जाने से भयभीत हैं।