Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, नए मतदाताओं को जोड़ने की धीमी गति पर बीएलओ को हुआ स्पष्टीकरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

निर्वाचक सूची के निर्माण में मतदान स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) की अहम भूमिका होती है। बीएलओ के इस कार्य के लिए उन्हें मासिक मानदेय का भुगतान भी किया जाता है। आगामी लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ स्वस्थ्य निर्वाचक सूची के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। परंतु, कतिपय ऐसे बीएलओ भी हैं, जिनका कार्य आशा के अनुरूप नहीं पाया गया हैं और उन्हें अपने कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला काफी गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने फॉर्म 6, 7 एवम 8 जमा करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलवाया तथा सभी इआरओ व एइआरओ को कड़े निर्देश भी दिए हैं। मतदाता सूची का निर्माण 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार इसका प्रकाशन 5 जनवरी को कर दिया जाएगा।

बता दें कि जिला स्तर पर बीएलओ के कार्यों की समीक्षोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि जिन बीएलओ के कार्य संतोषजनक पाए गए हैं, उनका मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाएगा एवं शेष बीएलओ के मानदेय का भुगतान संतोषजनक ढंग से कार्य सम्पन्न करने के उपरान्त किया जाएगा। निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई भी अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *