Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगरपालिका चुनाव को लेकर सभी कोषांगो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन कार्यों को कार्ययोजना के साथ कराएं निष्पादित: जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी (नगरपालिका) की अध्यक्षता में सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) -सह-जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि दिनांक 10.10.2022 को नगरपालिका निर्वाचन अंतर्गत पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान होना है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के नगर निकाय क्षेत्र में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) लागू हो गया है जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा। आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। समाहरणालय स्थित सभागार में सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ आहूत समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त संचालन के निमित सभी नोडल पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कोषांगों के सभी कार्य ससमय निष्पादित हो जाय, इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का चेकलिस्ट तैयार करें तथा उसी अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया कि कोषांगों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा ससमय सभी कार्य निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए। कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मतदान एवं मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा बेस ससमय अपडेट कर लिया जाय। इसके साथ ही टेक्निकल कार्मिकों का डाटा बेस भी अपडेट कर लिया जाय।

उल्लेखनीय है कि पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्य इंटर हाई स्कूल में प्रारंभ हो गया। प्रत्येक पद के लिए 400 कार्मिकों का प्रशिक्षण निर्धारित था। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 16 सितंबर से 22 सितंबर तक होना है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना कर्मियों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करें ताकि मतदान एवं मतगणना के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रशिक्षण स्थल पर कर्मिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की जाय।

विदित हो कि दिनांक 16 सितंबर से मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। 10 सितंबर को मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ईवीएम कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस कोषांग को विशेष ध्यान देना है। ससमय एफएलसी कार्य अच्छे तरीके से पूर्ण कराएं। एफएलसी कार्य की सतत निगरानी आवश्यक है। एफएलसी कार्य के उपरांत ईवीएम का भंडारण समुचित एवं सुरक्षित तरीके से किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक का मूवमेंट प्लान तैयार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय। उक्त स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्टीशन, टेबलिंग आदि कार्य ससमय करा लिया जाय।

उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी, निर्बाध इंटरनेट आदि की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि आयोग के निदेश के आलोक में मतगणना केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष रखें जाएंगे ताकि कोई भी किसी में मिल न सके और पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हो सके। मतपत्र छपाई हेतु स्थानीय प्रेस अधिग्रहण, धारा 144 लागू का दैनिक प्रतिवेदन, निरोधात्मक कार्रवाई, शस्त्र सत्यापन, संवेदनशील बूथ चिन्हिकरण, ईवीएम कमिसनिंग आदि के बिंदु पर भी समीक्षा की गई। दिनांक 23 सितंबर से 01 अक्टूबर तक शस्त्र सत्यापन स्थानीय थाना में किया जाना है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, मनन राम, अपर समाहर्त्ता(लो. शि.नि.) प्रमोद कुमार राम सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *