सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
नगर निकाय चुनाव पर फंसी पेंच को दूर करने के उद्देश्य से अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य बुधवार को किशनगंज पहुंचे। सदस्य तार किशोर ठाकुर ने जिलाधिकारि श्रीकांत शास्त्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर निकाय में इबीसी पर होने वाले फील्ड स्टडी को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान पटना के द्वारा सभी नगर निकाय में इबीसी पर शोध कार्य किया जाना है। अति पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय और पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सभी नगर निकाय में अति पिछड़ा वर्ग के सर्वे उपरांत रिपोर्ट समर्पित किया जाना है।
बैठक में आगामी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के पदाधिकारी द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण कर इबीसी पर शोध कार्य किया जाएगा। सभी नगर निकाय के लिए स्थानीय प्रगणक को चिन्हित कर कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।