सारस न्यूज, किशनगंज।
नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्यपार्षद व वार्ड पार्षदों का 27 जून को शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
इसको लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्गत कर दी है। 27 जून को बैठक आयोजित कर नप के नवनिर्वाचित मुख्यपार्षद, उप मुख्यपार्षद व वार्ड पार्षद का शपथ ग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोग के निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज अभिनय भास्कर को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक अधिकारी अति उर्र रहमान ने बताया कि नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के नव निर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को नगर सरकार भवन, पौआखाली में बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण सम्पन्न कराया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रथम बैठक के स्थान, तिथि एवं समय की सूचना सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को सोमवार यानी 19 जून 2023 तक तामिला करा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण हेतु बैठक में भाग लेनेवाले सभी निर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद की उपस्थिति ली जाएगी तथा बैठक की कार्यवाही अंकित की जाएगी जिसमें शपथ ग्रहण प्रतिज्ञान करानेवाले अधिकृत पदाधिकारी सहित सभी उपस्थित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का हस्ताक्षर होगा।उक्त बैठक के लिए अन्य कोई भी मुद्दा विचारणीय नहीं रखा जाएगा। शपथ-पत्र को आयोग के वेबसाईट पर उसी दिन अपलोड करते हुए इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग एवं नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार को दी जाएगी। बैठक के दिन व्यापक विधि- व्यवस्था का संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं सशस्त्र की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज के स्तर से की जाएगी।
बता दे कि पौआखाली पहले ठाकुरगंज प्रखंड का एक ग्राम पंचायत था। पौआखाली को नगर पंचायत का दर्जा करीब दो वर्ष पूर्व मिला। पौआखाली ग्राम पंचायत से उत्क्रमित होकर अधिसूचित क्षेत्र समिति बना था। अब पौआखाली नगरवासियों में यह आस जगी है कि नपं नए बोर्ड के गठन के बाद विकास का द्वार खुलेगा। नप में नए कार्य शुरू होंगे। जिससे विकास में तेजी आएगी। खासकर ठप्प पड़े विकास योजनाओं के कार्य शुरू होंगे।