राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार से शुरू होने वाले नवरात्रों को लेकर किशनगंज शहर के बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी गए हैं। बाजारों में नवरात्रों पर मां दुर्गा के पूजन में प्रयोग होने वाली सामग्री की भरमार देखी जा रही है।
किशनगंज शहर के डे-मार्किट, गांधी चौक, नेमचंद रोड, गुदरी बाजार, खगड़ा, पश्चिम पाली के दुकान पर सजी लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंच मेवा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। भारी मात्रा में श्रद्धालु मां दुर्गा के पूजन में सामग्री की बाजारों में पहुंचकर खरीदारी में लगे। खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह देखा गया।