जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा नवाचार प्रयोग के तहत किशनगंज के मुख्य उत्पाद को जिला प्रशासन की ओर से ब्रांडिंग करते हुए जुट के थैले में आकर्षक ढंग से पैकेजिंग कराया गया, जिसे डीएम तुषार सिंगला ने प्रमंडलीय आयुक्त को उपहार स्वरूप प्रदान किया।
गुरुवार को आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया मनोज कुमार का किशनगंज भ्रमण अंतर्गत डीएम तुषार सिंगला ने सर्वप्रथम जिले के उत्पाद को आयुक्त को उपहार स्वरूप प्रदान किया। किशनगंज का मुख्य उत्पाद चाय (बिहार की चाय), अनानास फल, ड्रैगन फ्रूट, खेता एंब्रॉयडरी की गई डायरी (नोट बुक), स्थानीय शहद, जीविका उत्पादित गरम मसाला आयुक्त को आवलोकन हेतु डीएम ने प्रस्तुत किया। आयुक्त मनोज कुमार ने पैकिंग की सराहना करते हुए इसे काफी उत्कृष्ट बताया गया। आयुक्त को लौटते समय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने उपहार स्वरूप प्रदान किया। बता दें कि किशनगंज उत्पाद विशेषकर फल की पैकिंग की सराहना बिहार भवन नई दिल्ली तक हो रही हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा नवाचार प्रयोग के तहत किशनगंज के मुख्य उत्पाद को जिला प्रशासन की ओर से ब्रांडिंग करते हुए जुट के थैले में आकर्षक ढंग से पैकेजिंग कराया गया, जिसे डीएम तुषार सिंगला ने प्रमंडलीय आयुक्त को उपहार स्वरूप प्रदान किया।
गुरुवार को आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया मनोज कुमार का किशनगंज भ्रमण अंतर्गत डीएम तुषार सिंगला ने सर्वप्रथम जिले के उत्पाद को आयुक्त को उपहार स्वरूप प्रदान किया। किशनगंज का मुख्य उत्पाद चाय (बिहार की चाय), अनानास फल, ड्रैगन फ्रूट, खेता एंब्रॉयडरी की गई डायरी (नोट बुक), स्थानीय शहद, जीविका उत्पादित गरम मसाला आयुक्त को आवलोकन हेतु डीएम ने प्रस्तुत किया। आयुक्त मनोज कुमार ने पैकिंग की सराहना करते हुए इसे काफी उत्कृष्ट बताया गया। आयुक्त को लौटते समय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने उपहार स्वरूप प्रदान किया। बता दें कि किशनगंज उत्पाद विशेषकर फल की पैकिंग की सराहना बिहार भवन नई दिल्ली तक हो रही हैं।
Leave a Reply