विजय गुप्ता,सारस न्यूज,गलगलिया।
बिहार में आज शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली गई। नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को गलगलिया थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने शराब समेत अन्य मादक पदार्थ का कभी भी सेवन नहीं करने की शपथ ली। सभी को थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि आज नशा मुक्ति दिवस पर सत्य निष्ठा के साथ सभी पुलिसकर्मियों को नशा का सेवन नहीं करने, नशा से संबंधित किसी भी गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने, शराबबंदी को लागू करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने, शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई किए जाने की शपथ दिलाई गई है।
उनके साथ सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने की कसम खाई। सिर्फ शपथ ही नही बल्कि उन्हें लिखित शपथ पत्र भी अपने अपने विभाग में जमा करना है। जिसमें ये भी लिखा गया है कि अगर शराब पीते वो पकड़े गए तो उनपर सरकार किसी भी समय कार्रवाई कर सकती है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि आजीवन शराब नहीं पीने के लिए और शराब बंदी को जड़ से खत्म करने के लिए यह शपथ दिलाई गई है। इस दौरान एसआई जंगली मंडल, एएसआई राकेश मिश्रा, रंजीत पासवान, प्रभात कुमार राय, पीटीसी ललन सिंह, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।