विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
बिहार में जहरीली शराब से मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद जहां एक तरफ हड़कंप का माहौल बना हुआ है, वहीं अब पुलिस भी शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ चुकी है और नशे के जहर पर पुलिस का कहर शुरू हो गया है। गलगलिया थाना क्षेत्र के बुटीझाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ गलगलिया पुलिस व उत्पाद टीम ने सोमवार की संध्या छापेमारी अभियान चलाकर करीब 50 लीटर जावा एवं 15 लीटर देशी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार सोमवार गुप्त सूचना पर शाम करीब 04 बजे थाना क्षेत्र के बुटीझाड़ी गाँव निवासी छोटे मुर्मू, पिता- लोधो मुर्मू के घर पर छपामारी किया गया। छापामारी की भनक लगते ही छोटे मुर्मू मौके का फायदा उठाकर घर से भाग निकला।
घर की तलाशी के दौरान आँगन से एक बड़े पलास्टिक की जार में करीब 50 लीटर जावा एवं प्लास्टिक के जार में 10 लीटर एवं गेलन में 5 लीटर देशी शराब बरामद की गई। जावा को लाने की सुविधा न होने के कारण मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं देशी शराब को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। अवैध रूप से शराब रखना और पीना संज्ञेय अपराध है ।अवैध देशी शराब रखने के आरोप में छोटे मुर्मू, पिता- लोधो मुर्मू, सा०- बूटीझाड़ी थाना- गलगलिया जिला किशनगंज को धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत आरोपित कर कांड सं-66/22 दर्ज कर ली गई है। वहीं कांड के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं इस छापेमारी अभियान में स०अ०नि० प्रभात कुमार राय, मद्य निषेध के स०अ०नि० अमरजीत कुमार व निरज कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही राम लाल विश्वास, रामेश्वर प्रसाद सिंह, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, सिपाही गिरीश कुमार, रविश रंजन, राजेश कुमार चौधरी एवं उत्पाद के सिपाही शामिल थे।
