Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशे के सौदागरो के विरुद्ध बहादुरगंज पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

नशा के कारोबार से जुड़े गुप्त सूचना आधार पर बहादुरगंज पुलिस द्वारा गोपालपुर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस को यह सूचना थी कि नशा का बृहत पैमाने पर गोपालपुर गांव में कथीत कुछ लोगों के द्वारा अवैध कारोबार चलाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार की दोपहर छापेमारी दल के द्वारा गोपालपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां छापेमारी दल को देखकर नशे के कारोबार से जुड़े कारोबारी मौके से निकल भागने में सफल रहे।

पुलिस द्वारा मौके से लावारिस अवस्था में परे दो मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर चुकी है। वहीं मौके पर कई ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के द्वारा अवैध नशा का कारोबार धरल्ले से चलाया जा रहा है। जिसके कारण दिन रात नशेरियों का जमावरा लगा रहता है। जिसके कारण इलाके में राहजनी, छीनतई व चोरी की घटना बढ गई है। कुछ ग्रामीणों ने नाम नही आने की शर्त पर बताया कि नशा के अवैध कारोबारियों के द्वारा गोपालपुर गांव में अवैध कारोबार चलाया जाता है। आरोपी का विरोध करने पर आरोपी द्वारा ग्रामीण के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसके कारण कई ग्रामीण सब कुछ जानकर भी इस मामले से अनजान बने हुए है। जानकारी के अनुसार अवैध नशा कारोबार से जुड़े आरोपी द्वारा दूर दराज के नशा करने वाले युवाओं को नशा के तौर पर स्मैक, ब्राउनसुगर, गांजा एवं शराब बेचकर अवैध कमाई करते हैं।मौके पर यह भी बताया गया कि नशाखोरी व्यवसाय में संलिप्त आरोपी द्वारा जगह जगह पर खुफिया मोबाइल एजेंट को तैनात कर रखा गया है जो किसी भी तरह की छापामारी की जानकारी अग्रिम देकर आरोपी को बचाने का कार्य करते हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान से नशे के कारोबारियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *