• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, चेस मुकाबले में डीपीएस के 200 बच्चे शामिल।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में हलीम चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि यह एक माइंड गेम है। जिसे खेलने से विद्यार्थियों के तर्कशक्ति में इजाफा होती है।

प्राचार्या फरहीन इकबाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक महफूज खेल है। जिसे उनको अवश्य ही खेलना चाहिए। संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को वर्ग-वार संपन्न कराया गया। जिसमें वर्ग 2 से लेकर 10 तक कुल 9 वर्ग शामिल हैं।

इनमें प्रथम स्थान पर क्रमश इंतखाब आलम, अनातुल्लाह, शब्बीर हुसैन, अमीर नयाज, जैश जावेद, फरहान हाशमी, आघाज आलम, शिवान अतहर एवं मुश्फिक आलम ने जगह बनाई। वहीं जाहिन नवाब, महबूब आलम, अखिल अहमद, तौहिद आलम, जिफ्फफान अनवर, फहद रेजा, जनिशर आलम, जमीम आलम एवं कैफ आलम ने क्रमशः दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिदहत फातिमा, मोहम्मद हसन जिया, आलिया नाज, आदिब हुसैन सिद्दीकी, जियाद जावेद, सहादत इमाम, अमीरूल इस्लाम, नाजिर इमाम एवं आसिफ अली को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। आयोजन में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार के साथ शिक्षक सुमैया जफर, जकी अनवर, प्रियंका राज आिद ने भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *