भारत से ले जाकर नेपाल में ब्राउन शुगर का कारोबार करते हुए फिर एक किशनगंज जिले के भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति 21 वर्षीय लाल मिया है, जो भारत के बिहार राज्य अंतर्गत किसनगंज जिले के पोरविट्टा जीरनगच्छ का निवासी है। शनिवार की शाम 6:00 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कांकड़विट्टा से तैनात एक पुलिस टीम ब्राउन शुगर का कारोबार होने की गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुनधारा नगर पालिका 11 स्थित न्यू बस पार्क में टैपलेजंग फाटकालुंग होटल के सामने पहुंची। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो संदिग्ध भागकर उसी होटल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जांच के दौरान एक प्लास्टिक बैग में 123 ग्राम 280 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिला पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच के लिए क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अनारमनी में रखा गया है।
बताते चलें कि जिले से सटे नेपाल में भारतीय युवकों द्वारा ब्राउन शुगर की तस्करी का मामला इन दिनों लगातार प्रकाश में आ रहा है। किशनगंज जिले से सटे नेपाल में कई युवक ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़े भी जा रहे हैं। जिले के गलगलिया का एक पत्रकार जो पत्रकारिता के आड़ में ब्राउन शुगर का कारोबार करता था और इस बात की भनक किसी को नही थी मगर जब 30 जनवरी 2023 को 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल के कांकड़विट्ठा पुलिस के हत्थे चढ़ा तो लोग दंग रह गए। वहीं विगत 11 सितंबर 2023 को भी किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला पंचायत का निवासी 26 वर्षीय असराफुल हक को नेपाल झापा पुलिस ने 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।
सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत से ले जाकर नेपाल में ब्राउन शुगर का कारोबार करते हुए फिर एक किशनगंज जिले के भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति 21 वर्षीय लाल मिया है, जो भारत के बिहार राज्य अंतर्गत किसनगंज जिले के पोरविट्टा जीरनगच्छ का निवासी है। शनिवार की शाम 6:00 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कांकड़विट्टा से तैनात एक पुलिस टीम ब्राउन शुगर का कारोबार होने की गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुनधारा नगर पालिका 11 स्थित न्यू बस पार्क में टैपलेजंग फाटकालुंग होटल के सामने पहुंची। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो संदिग्ध भागकर उसी होटल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जांच के दौरान एक प्लास्टिक बैग में 123 ग्राम 280 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिला पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच के लिए क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अनारमनी में रखा गया है।
बताते चलें कि जिले से सटे नेपाल में भारतीय युवकों द्वारा ब्राउन शुगर की तस्करी का मामला इन दिनों लगातार प्रकाश में आ रहा है। किशनगंज जिले से सटे नेपाल में कई युवक ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़े भी जा रहे हैं। जिले के गलगलिया का एक पत्रकार जो पत्रकारिता के आड़ में ब्राउन शुगर का कारोबार करता था और इस बात की भनक किसी को नही थी मगर जब 30 जनवरी 2023 को 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल के कांकड़विट्ठा पुलिस के हत्थे चढ़ा तो लोग दंग रह गए। वहीं विगत 11 सितंबर 2023 को भी किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला पंचायत का निवासी 26 वर्षीय असराफुल हक को नेपाल झापा पुलिस ने 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।
Leave a Reply