देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
इकरा पंचायत अंतर्गत लोहागाड़ा आमबारी के पास नेशनल हाईवे 327 ई मुख्य सड़क पर शुक्रवार को जाम लग गया जिससे राहगीर परेशान दिखे। बताते चलें कि बहादुरगंज गलगलिया मुख्य सड़क पर लोहागाड़ा आमबारी के पास भीषण जाम लग गया जहां सड़क के दोनो तरफ ट्रक, ऑटो बाइक आदि का जमावड़ा लग गया जहां भीषण जाम के बीच राहगीर काफी परेशान दिखें। गौरतलब है कि लोहागाड़ा हटिया के दिन आये दिन जैसे तैसे मुख्य सड़क पर फूट-फाट की दुकानें, मवेशी आदि को सड़क पर लगाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती हैं।