Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के सातों प्रखंडों में वृक्षारोपण कर उद्घाटन किया गया।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

9 अगस्त 2023 को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश के तहत माटी को नमन वीरों का वदन कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिला के सभी सातों प्रखंडों में वृक्षारोपण के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिला मुख्यालय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय महिनगांव के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया साथ ही प्रधानमंत्री ने पांच प्रण का शपथ कर वीरों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण, पंचायत के मुखिया सरपंच, वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायत में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया सरपंच वार्ड मेंबर जिला परिषद सद्स्य एवं सैनिक आदि भाग ले रहे हैं। साथ ही वीरों को भी सम्मानित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें युवा क्लब महिला मंडल एवं NGO सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *