Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थान समेसर बहादुरगंज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक एवं सभी शिक्षकगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत युवा क्लब महिला मंडल के सभी सक्रिय सदस्यों ने भाग लेकर स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर परिचर्चा करते हुए विद्यालय के निर्देशक ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्ह पर चलने की प्रेरणा दिया गया। इस राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2023 से लेकर 19 जनवरी 2023 तक तक विभिन्न कार्यक्रम, जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहभागिता दिवस, समाजसेवी दिवस, शांति दिवस, शारीरिक दक्षता दिवस, कौशल विकास दिवस आगे कार्यक्रमों का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाना है। जो सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के माध्यम से तथा युवा क्लब महिला मंडल के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अवधि में स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाले गए। इस कार्यक्रमों का संचालन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मनोज कुमार दिघलबैंक, शत्रुघ्न कुमार मंडल कोचाधामन, धीरज कुमार बहादुरगंज, आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *