Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शनिवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन टाउन हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सांसद डा. मु. जावेद आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के क्रिया कलापों एवं युवाओं को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कई टिप्स दिए।
समाज में अच्छे काम कराने के लिए प्रेरित किया। पूर्व अपर समाहर्ता मु. हफीज खान द्वारा सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार व चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी चयनित प्रतिभागियों को इस तरह के प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए ने प्रेरित भी किया।
साथ ही स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम के विषय प्रवेश पर जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने अपना संबोधन किया और अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफ्स प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद ने किशनगंज जिला के सभी 7 प्रखंडों से आए हुए करीब 400 युवाओं को अपने संबोधन में नेहरू युवा केंद्र के क्रियाकलापों एवं युवाओं को अपने कर्तव्यों का पालन करने का मार्गदर्शन दिया। मंच संचालन इंहेशार राही ने किया।
इस दौरान मुख्य जिला सलाहकार समिति सदस्य सुशांत गोप, पूर्व उपनिदेशक कृषि विभाग डा. पीपी सिन्हा, श्यामानंद झा, शाहजहां अंसारी, रूपेश कुमार, सत्य प्रकाश यादव, रुपेश कुमार, प्रीति कुमारी, सुबीर मजूमदार, निधि कुमारी और अविनाश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *