सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
तुलसिया पंचायत के आधे दर्जन से अधिक वार्ड के वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव द्वारा पंचायत में हो रहे विकास के कार्यों के चयन में वार्ड सदस्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है। इस संबंध में जब पंचायत सचिव नागेंद्र प्रसाद कर्मकार से फोन पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नहीं मिल पाया है।
शुक्रवार को इन आरोपों को लेकर नाराज वार्ड सदस्यों ने एक आवेदन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक को दिया है। आवेदन के माध्यम से पंचायत के वार्ड सदस्य बिक्की ठाकुर, विक्रम रजक, तुलसी कुमार,नजमा खातून, सहनसी बेगम, दीपक राऊत, संतोष कुमार, अनसरी बेगम आदि ने तुलसिया पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव नागेंद्र प्रसाद कर्मकार पर यह आरोप लगाया है। कि वे अपने मनमाने के अनुसार पंचायत के योजनाओं का चयन करते हैं। और आमसभा द्वारा चयनित योजनाओं का अनदेखी करते हैं। यही नहीं वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव द्वारा वर्तमान में लिये गये योजनाओं पर चल रहे कार्य पर भी अविलंब रोक लगाते हुए जांच की मांग कि है।