सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर रविवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के नेहरू युवा क्लब मालटोली में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिघलबैंक के मालटोली गांव स्थित जालंधर कोचिंग सेंटर में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मो. शाहजहां अंसारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज कुमार सिंह, कुशेश्वर प्रसाद गिरी आदि लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया एवं छात्रों और लोगों के बीच उनकी जीवनी पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गांव में स्वच्छता रैली निकाला गया। छात्रों के बीच भाषण व निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया। मौके पर कोचिंग संस्थापक जालंधर सिंह, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे।