Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में किशनगंज डीएम मद्य निषेध पदक से हुए सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग के द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नशा मुक्ति पर लोगो को संबोधित किया गया और किशनगंज डीएम तुषार सिंगला को सम्मानित किया गया। साथ ही, इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला पदाधिकारियो और जीविका दीदी को सम्मानित भी किया गया है। उक्त सम्मान मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला को प्रदान किया गया है। मौके पर डीएम तुषार सिंगला को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और मद्य निषेध पदक प्रदान किया।

बता दें कि बिहार का सीमावर्ती जिला किशनगंज में राज्य सरकार के मद्य निषेध के प्रभाविकता के निमित डीएम तुषार सिंगला लगातार समीक्षा करने के अतिरिक्त कार्यों का अनुश्रवण करते हैं। इस क्षेत्र में जिला की उपलब्धियों को सम्मान प्राप्त होने पर इसे डीएम तुषार सिंगला ने जिला की मद्य निषेध टीम की सराहना की तथा इस सम्मान को आमजन को समर्पित किया है। जिला के आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए डीएम ने मद्य निषेध और नशा मुक्ति पर संवेदनशीलता के प्रति संकल्प व्यक्त किया है।
वही दूसरी ओर किशनगंज जिलांतर्गत नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को प्रभारी डीएम – सह – डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाया गया।

पटना में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम को किशनगंज जिला के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा सभी पदाधिकारियों के द्वारा देखा और सुना गया व जिला प्रशासन के पदाधिकारी लाभान्वित हुए। किशनगंज में नशा मुक्ति दिवस पर सम्राट अशोक भवन में कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में किया गया। मद्य निषेध पर आयोजित चित्रकला,निबंध लेखन प्रतियोगिता के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *