सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों मे अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किशनगंज जिला को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। किशनगंज जिला से उपविकास आयुक्त (डीडीसी) मनन राम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उक्त पुरस्कार संयुक्त रूप से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मिशन निदेशक राहुल कुमार एवं यूनिसेफ बिहार की प्रतिनिधि नफीसा विंते शफीक के द्वारा दिया गया। बताते चले कि लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के तहत ओडीएफ प्लस बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बेहतर कार्य हेतु जिला, प्रखंड एवं पंचायत को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के कुशल नेतृत्व में किशनगंज जिला में वर्तमान मे 81 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) का क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सूखे एवं गीले कचरा के प्रबंधन हेतु घरेलू डस्टबीन, सामुदायिक डस्टबीन, पैडल रिक्शा, ई रिक्शा एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं आउटलेट चैम्बर का निर्माण किया जा रहा है।

