• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पट खुलते ही मंदिरों में माँ दुर्गा की पूजा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महाष्टमी को भजन संध्या कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट खुलते ही मंदिरों में पूजा एवम अर्चना के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। नगर पंचायत पौआखाली, खानाबाड़ी, रसिया, सरायकुड़ी, कुम्हियाँ समेत विभिन्न क्षेत्रों के दुर्गामंदिरों में भगवती के कालरात्रि स्वरूप की पूजा श्रद्धा के साथ की गई। वहीं श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में मां दुर्गा के जयकारे भी लगाए। कुशल शिल्पकारों द्वारा निर्मित पूजा स्थलों पर मां भगवती की प्रतिमा काफी जीवंत प्रतीत हो रही है। साथ ही पौआखाली बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में पंडाल को कुशल कलाकारों द्वारा काफी भव्य लुक दिया गया है। महाष्टमी को सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर परिसर पौआखाली में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमें कटिहार एवम पटना के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

वहीं बाज़ारों में काफी चहल पहल देखी जा रही है। कपड़े, मिठाई, फल एवम पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पौआखाली के द्वारा विधिपूर्वक सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को माँ भगवती के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। वहीं प्रशासन भी इस मौके पर चुस्त रही। जगह जगह पुलिस टीम गश्त करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *