सारस न्यूज़, किशनगंज।
पति पत्नी के बिच उपजे पारिवारिक विवाद में पत्नी की शिकायत पर मायके वालों ने दामाद पर चाकू से वार कर दिया साथ ही साथ जमकर पिटाई भी कर दामाद को घायल कर दिया। सौदागरपट्टी निवासी मो निजाम किसी तरह मौके से फरार होकर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज पहुँचे। जहां घायल का इलाज बदस्तूर जारी है। वहीँ घायल ने बताया कि उसका उसकी पत्नी नसीमा से विवाद हो गया था। वहीँ गुस्से में पति मो निजाम ने अपनी पत्नी के ऊपर हाथ उठा दिया। पत्नी ने उक्त घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दे दी, जबकि घटना से नाराज परिजनों ने मो निजाम की जमकर पिटाई कर दी एवं चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।