सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
जागीर पदमपुर के मदरसा हाट में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बतशा पोली क्लीनिक बेलवा किशनगंज द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में एमजीएम कॉलेज के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. गौहर ताज बेगम ने दर्जनों रोगियों का इलाज कर उचित सलाह दी। शिविर में अलग-अलग गांव के आंख, कान, सुगर, बीपी आदि के 200 लोगों का निःशुल्क जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. गौहर ताज, इम्तियाज आलम, मो. असिफ, खुशबू बेगम, नजमुल हक, अब्दुर रहीम, शहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।