Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पश्चिमपाली से मारवाड़ी कॉलेज होते हुए लहरा चौक तक जाने वाली सड़क जर्जर, सड़क अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रशासनिक उपेक्षा और राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी के कारण शहर के पश्चिमपाली से मारवाड़ी कॉलेज, लहरा चौक तक जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। कई गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं।

वही जर्जर सड़क के कारण बुधवार को पश्चिमपाली स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समीप एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। टोटो पलटने के कारण यात्रियों को गंभीर चोटे भी आई। इधर बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो गई है। इस कारण इस मार्ग से होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं पता नहीं कब हादसा हो जाए। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर-शोर से नहीं की हो, लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *