• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहली सोमवारी आज, एसडीएम ने ओद्रा घाट का किया निरीक्षण, एनडीआरएफ की टीम तैनात।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू है। आज सावन की पहली सोमवारी है। दो वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लोग बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक नहीं कर पाए थे। इस बार लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। लोग जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर हालामाला पंचायत स्थित ओद्रा घाट से जल लेकर शहर के पुरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला में बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। सोमवारी का विशेष महत्व है। हजारों की संख्या में लोग ओद्रा घाट से जल लेकर पैदल भूतनाथ गौशाला पहुंचते हैं।

पहला सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। रविवार को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने ओद्रा घाट पर सुबिधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। लोगों से अपील किया गया है कि प्रशासन द्वारा किये गए घेराबंदी के बाहर नदी में नहीं जाएं। ओद्रा घाट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात किए गए हैं।

महिला एवं पुरुष पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारी भी तैनात हैं। ओद्रा से लेकर पुरबपाली तक आज 14 जगहों पर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। जबकि दो गश्ती दल भी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। मेडिकल टीम भी एंबुलेंस एवं आवश्यक दवा के साथ तैनात रहेंगे। ओद्रा घाट पर व्यवस्था की पड़ताल करते समय एसडीएम के साथ सीओ समीर कुमाए, थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, एनडीआरएफ के अधिकारी गण, अंचल निरीक्षक सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *